भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी की। भयावह कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 634 दिन बाद वापसी की। इस मैच में ऋषभ पंत अपने पुराने अंदाज में तो नजर आए और दूसरी पारी में धमाकेदार सैकड़ा जड़ दिया।
पंत ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 124 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से टेस्ट करियर का अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया। इस तरह वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बन गए। पंत ने भारत के महान पूर्व बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की। आपको बता दें कि, एमएस धोनी ने 90 टेस्ट की 144 पारियों में 6 शतक लगाए थे। उनके बल्ले से 638 दिन बाद टेस्ट में 50 से ज्यादा का स्कोर आया है।भारतीय विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक
6 - ऋषभ पंत*
6 - एमएस धोनी
3 - रिद्धिमान साहा
टेस्ट में भारतीय विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक 90+ स्कोर
12 बार - ऋषभ पंत*
11 बार - एमएस धोनी
Comments (0)