भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 135 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जिसे संजू और तिलक ने सही साबित किया। इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बल्ले से बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया 20 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 283 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया।
साउथ अफ्रीका की टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी हार
वहीं टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका सिर्फ 148 रन ही बनाने में कामयाब रही, जिसमें उनकी शुरुआत ही बेहद खराब देखने को मिली। अफ्रीका ने अपने शुरुआती चार विकेट सिर्फ 10 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। साउथ अफ्रीका की ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की हार का सामना करना पड़ा था।सैमसन और तिलक की टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए इस मुकाबले से पहले सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रिंकू सिंह और रोहित शर्मा के नाम पर था, जिन्होंने साल 2024 की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ घर पर खेली गई टी20 सीरीज में बेंगलुरु में हुए मुकाबले में 190 रनों की साझेदारी की थी। जिसके बाद अब सैमसन और तिलक ने उनकी इस साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है।संजू-तिलक की साझेदारी टी20 इंटरनेशनल में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहन्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम भारत के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी के बीच हुई 210 रनों की साझेदारी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी दूसरे या उससे नीचे के विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ये अब तक की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बन गया है।भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
संजू सैमसन और तिलक वर्मा - 210 रन (बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, साल 2024)
रिंकू सिंह और रोहित शर्मा - 190 रन (बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, साल 2024)
दीपक हुड्डा और संजू सैमसन - 176 रन (बनाम आयरलैंड, डबलिन, साल 2022)
संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव - 173 रन (बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, साल 2024)
केएल राहुल और रोहित शर्मा - 165 रन (बनाम श्रीलंका, इंदौर, साल 2017)
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल - 165 रन (बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, साल 2024)
Comments (0)