INDIAN TEAM: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही इस फॉर्मेट से बाहर हैं। खबर आ है कि, हिटमैन शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले घरेलू टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले घरेलू टी20 सीरीज में बतौर कप्तान इस फॉर्मेट में वापसी करेंगे।आपको बता दें कि, भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से इस सीरीज का आगाज करेगी।
हार्दिक-सूर्यकुमार हैं चोटिल
रोहित शर्मा के टी20 में वापसी की अटकलें इसलिए भी जोर पकड़ रही है क्योंकि रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने टी20 में कप्तानी की थी, मगर अभी ये दोनों( हार्दिक-सूर्यकुमार ) खिलाड़ी चोटिल हैं। अब ऐसे में रोहित शर्मा के वापसी की संभावना बहुत ज्यादा है। रोहित के साथ ही साथ विराट भी एक साल से ज्यादा समय से टी20 क्रिकेट से बाहर हैं।
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी 2024 से हो रहा है। आपको बता दें कि, भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 20 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। आपको बता दें कि, सभी मैच भारतीय समयनुसार, शाम 7 बजे से शुरू होंगे।
Comments (0)