भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार क्लीन बोल्ड हो गए है। अरे आप चौकिए नहीं दरअसल, मुकेश शादी के पवित्र बंधन मे बंध चुके हैं। भारतीय पेसर की शादी की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आ चुकी है। मुकेश कुमार और उनकी पत्नी शादी की तस्वीर में बेहद ही शानदार लग रहे हैं।
मुकेश कुमार ने की शादी
आपको बता दें कि, IPL फ्रेंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को बधाई देते हुए शादी की तस्वीर शेयर की है। बता दें कि, मुकेश की पत्नी का नाम दिव्या है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें मुकेश कुमार दुल्हा बनकर जाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शेरवानी पहनी हुई है। बता दें कि, मुकेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का हिस्सा है, लेकिन उन्होंने तीसर टी20 में BCCI से शादी के लिए छुट्टी मांगी थी। वहीं रायपुर में खेले जाने वाले चौथे टी20 में मुकेश टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।
मुकेश का अंतर्राष्ट्रीय करियर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। आपको बता दें कि, मुकेश कुमार ने साल 2023 में वेस्टइंडीज़ के दौरे पर तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया था। मुकेश अब तक 1 टेस्ट, 3 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 2, वनडे में 4 और टी20 इंटरनेशनल में भी 4 विकेट अपने माम किए हैं।
मुकेश का IPL करियर
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 10 आईपीएल खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 46.57 की औसत से 7 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया हैं। आपको बता दें कि, मुकेश कुमार ने साल 2023 में ही इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) में डेब्यू किया था।
Comments (0)