रोहित शर्मा ने ICC वर्ल्ड कप 2023 के बाद से क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है। हिटमैन का कहना है कि, वह फिलहाल वाइट बॉल क्रिकेट से दूरी रहना चाहते हैं। आपको बता दें कि, भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे और टी20 सीरीज में भी रोहित टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं अब फैंस दिमांग में लगातार एक सवाल बना हुआ है कि, रोहित शर्मा आगामी टी20 विश्व कप खेलेंगे या नहीं। अगर रोहित शर्मा टी20 विश्व कप खेलेंगे, तो क्या कप्तान वही होंगे, या फिर कोई और होगा।
सौरव गांगुली का बड़ा बयान
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम में रोहित शर्मा के खेलने को लेकर और उनकी कप्तानी करने को लेकर बयान दिया है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप में शानदार खेल दिखाया है। हम रोहित को आगे भी खेलते देखना चाहते हैं, हम नहीं चाहते हैं कि वह इतनी जल्दी वाइट बॉल क्रिकेट से विदा ले। गांगुली ने कहा कि, रोहित शर्मा के सभी फॉर्मेट में लौटने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए।
रोहित की कप्तानी सराहनीय थी
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, विश्व कप सीरीज से काफी अलग होता है। उसमें दवाब अलग होता है। हम उम्मीद करते हैं कि, भारतीय टीम ने विश्व कप में जैसा प्रदर्शन किया है, वैसा ही 6-7 महीने बाद टी20 विश्व कप में भी करते दिखेंगे। उन्होंने हिटमैन की तारीफ करते हुए कहा कि, रोहित शर्मा एक बेहतरीन लीडर हैं और मुझे उम्मीद है कि, वह टी20 विश्व कप में भी अच्छी कप्तानी करेंगे। इससे साफ है कि, भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गांगुली ने भी इशारा दे दिया है कि, टी20 विश्व कप के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे।
Comments (0)