भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 135 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जिसे संजू और तिलक ने सही साबित किया। इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बल्ले से बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया 20 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 283 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया।
साउथ अफ्रीका की टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी हार
वहीं टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका सिर्फ 148 रन ही बनाने में कामयाब रही, जिसमें उनकी शुरुआत ही बेहद खराब देखने को मिली। अफ्रीका ने अपने शुरुआती चार विकेट सिर्फ 10 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। साउथ अफ्रीका की ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की हार का सामना करना पड़ा था।
चक्रवर्ती गेंदबाजी में रहे सबसे आगे
इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी में जहां संजू सैमसन और तिलक वर्मा का कमाल देखने को मिला तो वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती अपना प्रभाव दिखाने में कामयाब रहे। तिलक वर्मा ने इस सीरीज में चार पारियों में 280 रन बनाएं तो वहीं संजू 216 रन इस सीरीज में बनाने में कामयाब रहे। इसके अलावा गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने चार मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए जबकि अर्शदीप सिंह भी 8 विकेट लेने में कामयाब रहे।
Comments (0)