दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से हो रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी खेलेंगे। बता दें कि, जायसवाल यहां टीम बी के लिए खेल रहे हैं, जिसकी कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं। दरअसल, भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज से पहले जायसवाल के लिए ये टूर्नामेंट काफी ज्यादा अहम होगा। इस बीच मुकाबले से एक दिन पहले जायसवाल ने अपने टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है।
रोहित शर्मा से काफी कुछ सीख रहे हैं
टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि, जब भी वे रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं तो वह एक शानदार अनुभव होता है। इसके साथ ही जायसवाल ने आगे कहा है कि, जिस तरह से रोहित खेल को चलाते हैं और विकेट को समझते हैं, वह बिल्कुल सटीक होता है और उनसे सीखने के लिए बहुत सी चीजें हैं। यशस्वी ने कहा कि, आप उनसे सीमिंग या टर्निंग ट्रैक के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी के बारे में सीख सकते हैं। जब रोहित शर्मा सामने खड़े होते हैं तो बल्लेबाजी में एक अलग ही आनंद आता है।
बदल गया है जायसवाल का खेलने का तरीका
स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, अब वह बहुत सारे परिदृश्य देख सकते हैं और टीम के लिए अपने खेल को बदलने के तरीके को भी जान गए हैं। परिस्थितियों को पढ़ने में अब वे पहले ज्यादा काबिल होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछला एक साल उनके लिए काफी ज्यादा अहम रहा। बोले कि जब वे घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे, तब कई चीजों के बारे में पता नहीं था, लेकिन जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया है, खेल को समझने की क्षमता में बहुत सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी के मैच काफी खास होने वाले हैं।
Comments (0)