भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगभग 2 महीने के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के अलावा 1 टेस्ट मैच सीरीज भी खेलनी है।
युवा प्लेयर्स को दी गई जगह
टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय महिला टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं, जिसमें साल की शुरुआत में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली कुछ सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी की गई है, जिसमें कुछ युवा प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
टी20 में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो अब तक खेले गए 27 मैचों में से इंग्लैंड ने 20 में जबकि भारत को सिर्फ 7 मैचों में जीत हासिल हो सकी है। भारतीय टीम अब तक टी20 सीरीज में एक बार भी इंग्लैंड के खिलाफ जीत नहीं सकी। वहीं अब यह सीरीज भारतीय महिला टीम के लिए बेहत ही अहम है।
भारतीय महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), कनिका आहूजा, रिचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, रेनुका सिंह, शाईका इशाक।
Comments (0)