मध्य प्रदेश प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के इन्दौर स्थित होलकर क्रिकेट स्टेडियम परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम बनाने की तैयारी जोरों पर है. म्यूजियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की शुरूआत से लेकर अब तक हुए विभिन्न फॉर्मेट के मैचों की यादों के साथ-साथ क्रिकेट की उपकरण भी रखे जाएंगे. इस संग्रहालय में क्रिकेट लाइब्रेरी भी होगी, जबकि क्रिकेट के संबंधित जरूरी दस्तावेज व टिप्स की डिजिटल सामग्री भी होगी. इतना ही नहीं, स्टेडियम में ही क्लब-फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा, जिससे पर्यटकों को सुविधा मिल पाएगी.
होलकर क्रिकेट स्टेडियम परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम बनाने की तैयारी जोरों पर
Comments (0)