कल यानी की रविवार को एमपी के ग्वालियर में भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम के हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने यहां 49 बॉल बाकी रहते यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया, जिसमें पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 बॉल में नाबाद 39 रन बनाए। इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने यहां सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। लेकिन यह मैच कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए भी खास बन गया, जिन्होंने मात्र 14 बॉल की पारी में 29 रन ठोके, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
सूर्या ने बटलर को पछाड़ा
आपको बता दें कि, इन 3 छक्कों के साथ ही सूर्याा ने टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय कप्तान सूर्या ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को पछाड़ दिया है। बता दें कि, इस फॉर्मेट में शीर्ष पर काबिज बल्लेबाज की बात करें तो यह भारत के ही स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने हाल ही में इस फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैच में 205 छक्के लगाए हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 122 टी20 इंटरनेशनल मैच में 173 छक्के जड़े हैं।
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 98 इंटरनेशनल मैच में 144 छक्के जमाए हैं।
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 73 इंटरनेशनल मैच में 139 छक्के जमा दिए है।
Comments (0)