कल यानी की रविवार को एमपी के ग्वालियर में भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम के हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। आपको बता दें कि, इस मुकाबले में बांग्लादेश के न बल्लेबाज कुछ कर पाए न गेंदबाजों की ओर से कुछ खास देखने को मिला।
हार्दिक ने पहले टी20 में कमाल की पारी खेली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ एमपी के ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 में कमाल की पारी खेली। हार्दिक की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया ने सिर्फ 11.5 ओवर में एकतरफा जीत हासिल की। बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया मुकाबला भारतीय ऑलराउंडर पांड्या ने छक्के के साथ खत्म किया। बता दें कि, छक्का लगाते हुए हार्दिक पांड्या ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।
पांड्या ने नाबाद 39* रन बनाए
इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए 16 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39* रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई, जिसके साथ वह भारत को टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले खिलाड़ी बन गए। बता दें कि, हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया को 5 बार छक्का लगाकर विजयी बनाया है, जबकि स्टार सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने 4 बार ऐसा किया है।
पांड्या ने किंग का 'महारिकॉर्ड तोड़ा
इस तरह भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने किंग कोहली का 'महारिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मौजूद हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खत्म करते हुए 3-3 बार छक्के लगाए हैं।
Comments (0)