कुछ दिन पहले ही वनडे वर्ल्ड कप के महासंग्राम खत्म हुआ। इसके तुरंत बाद ही T20 क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। वहीं विश्वभर के दिग्गज क्रिकेटर्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है। अब IPL के चर्चे भी पूरे विश्व में जोरों पर हैं।
IPL में खेलने को लेकर पाक खिलाड़ी तरस रहे हैं
वहीं अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में कई नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं। विश्वभर के कई शानदार खिलाड़ी IPL में खेलने को लेकर उत्हासित दिख रहे हैं। वहीं अब IPL में खेलने को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी भी तरस रहे हैं। पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने IPL को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मिर्ची लग जाएगी।
मेरी भी ये ख्वाइश है कि, मैं IPL में खेलूं
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की IPL में खेलने की बहुत ख्वाइश रखते हैं। हसन अली ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात स्वीकार की है। इस इंटरव्यू में हसन अली ने कहा है कि, उनकी ख्वाइश है कि, वो भी एक दिन IPL खेलें। अली ने कहा कि, हर खिलाड़ी IPL खेलना चाहता है और मेरी भी ये ख्वाइश है कि, मैं IPL में खेलूं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, IPL विश्व की सबसे बड़ी लीग में से एक है। अगर मुझे भविष्य में मौका मिला तो मैं जरूर वहां खेलंगूा।
Comments (0)