IPL auction 2024: दुबई में मंगलवार को हुए IPL 2024 का मिनी ऑक्शन में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ गुमनाम खिलाड़ियों को भी अच्छी रकम मिली। इस ऑक्शन में एक पान वाले के बेटा पर राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस से 29 गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा।
RR ने शुभम दुबे को 5.80 करोड़ रुपए में खरीदा
IPL 2024 ऑक्शन के बाद युवा खिलाड़ी शुभम दुबे का नाम सुर्खियों छा गया। आपको बता दें कि, ऑक्शन में शुभम का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपए था, लेकिन RR ने उन्हें 5.80 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा। बता दें कि, युवा खिलाड़ी शुभम दुबे के पिताजी बद्रीप्रसाद नागपुर शहर के कमल चौक में पान बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है, लेकिन अब उनका बेटा करोड़पति बन गए हैं। शुभम विश्व की सबसे बड़ी लीग में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
शुभम घरेलू क्रिकेट में बतौर फिनिशर खेलते हैं
युवा खिलाड़ी शुभम दुबे घरेलू क्रिकेट में बतौर फिनिशर खेलते हैं। उन्होंने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। शुभम ने 7 मैचों में 187.28 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए थे। इसके अलावा शुभम ने अभी तक 8 लिस्ट A मैचों में 159 रन बना चुके हैं और 20 टी20 मैचों में उन्होंने 485 रन बनाए हैं।
Comments (0)