IPL-2024 के पहले खिलाड़ियों का ट्रेड हो चुका हैं। IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड करते हुए हरफलमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी करवाई है। वहीं इस ट्रेड के बाद मुंबई इंडियंस के लिए एक चौकाने वाले खबर सामने आई है।
चुप रहना कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है
मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। आपको बता दें कि, इस स्टोरी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है। जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि, चुप रहना कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है।
जसप्रीत बुमराह की स्टोरी ने मचाई सनसनी
आपको बता दें कि, मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आमतौर पर सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन इस बार उनके द्वारा स्टोरी पोस्ट करके सनसनी फैला दी है। अब इस स्टोरी ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि, जसप्रीत बुमराह ने किस बात पर चुप्पी साध रखी है ?
Comments (0)