ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। मैकग्राथ ने एक तरफ जहां बुमराह को विश्व क्रिकेट का सबसे चतुर गेंदबाज करार दिया तो वहीं, ये भी कहा है कि, भविष्य में वो टेस्ट टीम के फुल टाइम कप्तान बन सकते हैं।
बुमराह unplayable bowler है
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा है कि, देखिए मैं मानता हूं कि, तेज गेंदबाज सबसे चतुर होते हैं। पहले टेस्ट में दोनों टीम के कप्तान तेज गेंदबाज थे। ये देखकर मुझे काफी अच्छा लगा। मैं बुमराह को एक ऐसे गेंदबाज के तौर पर देखता हूं जो बल्लेबाजों के लिए खेलने के योग्य नहीं है। मैकग्राथ ने आगे कहा कि, बुमराह unplayable bowler है।
मैं बुमराह को बेस्ट गेंदबाज मानता हूं
ग्लेन मैकग्राथ ने आगे कहा कि, जसप्रीत बुमराह बेहद ही यूनिक गेंदबाज हैं। वह आने वाले समय में भारत का फुल टाइम कप्तान बन सकता है। उन्होंने कहा कि, उसने कप्तान के तौर पर क्या रणनीति अपनाई। अपने गेंदबाजों को सही इस्तेमाल किया। सभी जानते हैं कि, तेज गेंदबाज सबसे चतुर होते हैं। ये देखना अच्छा था कि, दो तेज गेंदबाज अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे थे। मैकग्राथ ने तारीफ करते हुए कहा कि, बुमराह अविश्वसनीय है। मैं बुमराह को बेस्ट गेंदबाज मानता हूं जिसकी गेंदबाजी करने की तकनीक कमाल की है। बल्लेबाजों को उनके खिलाफ खेलना मुश्किल हो जाता है। उसकी गेंदबाजी उसका एक्शन अप्रत्याशित है।
पर्थ की पिच ने जसप्रीत बुमराह को मदद की
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, पर्थ की पिच ने जसप्रीत बुमराह को मदद की, उसने पिच का भरपूर फायदा उठाया, उसे पता था कि, इस पिच पर किस तरह की गेंदबाजी करनी है। ग्लेन मैकग्राथ ने आगे कहा कि, उसे मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। कप्तान रहते दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतना, उसमें कमाल का परफॉर्मेंस किया है।
Comments (0)