चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के मैच हांइब्रिड मॉडल के तहत देश से बाहर कराने के बदले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक डिमांड रखी थी। पाक बोर्ड ने कहा था कि साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम एक भी मैच भारत में नहीं खेलेगी।
भारत से बाहर पाक के मैचों का आयोजन कराने की मांग रखी गई। भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे। अब भारत ने मामले पर अपना रुख साफ़ कर दिया है। भारत ने इस तरह की कोई मांग मानने पर सहमति नहीं जताई है। भारत ने साफ़ तौर पर पीसीबी की मांग ठुकरा दी है।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने साफ़ कर दिया है कि इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी। यह भी कहा गया कि भारत में सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है। इस वजह से किसी भी तरह से हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट नहीं होगा। बोर्ड ने साफ़ कहा है कि भारत में सुरक्षा कारणों से मैचों में बदलाव करने का कोई कारण नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भारत एक सुरक्षित लोकेशन है। अब देखना यह होगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर क्या फैसला सामने आता है। इस पर अब भी दोनों बोर्ड के बीच खींचतान चल रही है।
भारत से बाहर पाक के मैचों का आयोजन कराने की मांग रखी गई।भारत ने साफ़ तौर पर पीसीबी की मांग ठुकरा दी है।
Comments (0)