IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं। अगर पांड्या IPL से बाहर होते हैं, तो इससे MI की चाल उसी पर भारी पड़ जाएगी। आपको बता दें कि, मुंबई इंडियंस बहुत मुश्किल से हार्दिक पांड्या को कप्तान बना पाए हैं।
हाल ही में पांड्या MI के कप्तान बने थे
आपको बता दें कि, IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने पहले तो हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया, इसके लिए अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी में से एक कैमरून ग्रीन को बाहर किया। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी। लेकिन अब MI का यह दाव उलटा पड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। BCCI सूत्रों का कहना है कि, हार्दिक पांड्या आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।
हार्दिक अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हो सकते हैं
भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ICC विश्व कप 2023 के दौरान ही चोट लगी थी। उस चोट से हार्दिक पांड्या अभी तक नहीं उबर पाए हैं। बता दें कि, चोटिल होने के कारण हार्दिक ना ही तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के हिस्सा रह सके और ना ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और टी 20 सीरीज के हिस्सा बन सके।
पांड्या IPL टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं
BCCI सूत्रों का कहना है कि, अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की वापसी मुश्किल लग रही है। इतना ही नहीं BCCI के सूत्र ने कहा कि, हार्दिक पांड्या की चोट अभी भी गंभीर हैं, ऐसे में वह पूरे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं। वहीं इस खबर के सामने आने से मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग सकता है।
Comments (0)