चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए लीग स्टेज के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, जिसे भारत ने 45 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
कोहली ने खेली मैच विनिंग शतकीय पारी
टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली के बल्ले से मैच विनिंग शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं पाकिस्तान टीम जो इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी कर रही है, उनके लिए अब लगातार 2 हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है। भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस बात को अपने बयान में स्वीकार किया की उनकी टीम के लिए टूर्नामेंट यहीं खत्म हो गया है।
हमारे लिए ये टूर्नामेंट यहीं पर खत्म हो गया है
पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, ये पूरी तरह से सच है कि हमारे लिए ये टूर्नामेंट यहीं पर खत्म हो गया है। हम देखेंगे कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच में क्या होता है और उसके बाद भारत और न्यूजीलैंड का मैच भी लेकिन ये काफी लंबा समय है जिसमें दूसरे टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
हमने बिल्कुल भी अच्छा खेल नहीं दिखाया
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, एक कप्तान के तौर पर मैं ये बिल्कुल भी पसंद नहीं करता कि, हमें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़े। यदि आप बेहतर हैं तो फिर आपको खुद जीतना चाहिए लेकिन दूसरे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना सही नहीं है। उन्होंने आगे कहाव कि, भारत और न्यूजीलैंड ने हमें हराया जिसमें हमने बिल्कुल भी अच्छा खेल नहीं दिखाया।
भारत के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, हमने मैच के एक दिन पहले टीम मीटिंग में इस पिच को लेकर बात की थी कि, यहां पर 280 रनों का स्कोर काफी अच्छा होगा और हमने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का भी फैसला इसीलिए लिया था, लेकिन हम इसका बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा सके। पाक कप्तान ने आगे कहा कि, उनके ( भारत ) गेंदबाजों ने बीच के ओवर्स में काफी अच्छी गेंदबाजी की जब मैं और साउद बल्लेबाजी कर रहे थे।
हम लगातार पिछली गलतियों को दोहरा रहे हैं
पाकिस्तान टीम के कप्तान ने आगे अपने बयान में कहा कि, हमारा शॉट सेलेक्शन भी खराब रहा जिसमें हम लगातार अंतराल में विकेट गंवाते रहे। अबरार ने हमें विकेट तो दिलाया लेकिन उससे पहले ही कोहली और गिल ने हमें मैच से काफी दूर कर दिया था। हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है। इस मैच में भी हमने कई गलतियां कीं, जो पहले भी दोहराई हैं।
Comments (0)