ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। ये मुकाबला दुबई में खेला जाना है। टीम इंडिया का लक्ष्य अब जीत का चौका लगाते हुए फाइनल का टिकट हासिल करने का होगा। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है।
विराट नया इतिहास रचेंगे ?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद कोहली से उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। ऐसे में भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आने की दुआ मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर कोहली 61 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह नया इतिहास रच देंगे।
कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर
आपको बता दें कि, ICC नॉकआउट मैचों में विराट कोहली भरोसे का दूसरा नाम बन चुके हैं। विराट ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले से अब तक 939 रन ICC नॉकआउट मैचों में आ चुके हैं। अगर कोहली 61 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो ICC नॉकआउट मैचों में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 939 रन
रोहित शर्मा- 780 रन
रिकी पोंटिंग- 731 रन
सचिन तेंदुलकर- 657 रन
कुमार संगकारा- 595 रन
केन विलियमसन- 546 रन
Comments (0)