RCB ने WPL 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए पाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान स्मृति मंधाना और डेनी व्याट हॉज के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। कप्तान स्मृति मंधाना ने 81 रनों की शानदार पारी खेली।
स्मृति मंधाना ने की शानदार बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने कप्तान मंधाना की 47 गेंद में 10 चौकों और 3 छक्कों से 81 रन की पारी और डेनी व्याट हॉज ने 33 गेंद में 42 रन बनाएं। RCB ने महज 16.2 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
रेणुका-जॉर्जिया ने लिए 3-3 विकेट
दिल्ली की टीम इससे पहले रेणुका (23 रन पर तीन विकेट), जॉर्जिया (25 रन पर तीन विकेट), किम गार्थ (19 रन पर दो विकेट) और एकता बिष्ट (35 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 19.3 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि उनके अलावा सिर्फ सारा ब्राइस (23) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को स्मृति और डेनी की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।
Comments (0)