वीमेंस प्रीमियर लीग ( WPL 2025 ) का चौथा मुकाबला आज यानी की सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वडोदरा में खेला जाएगा। आरसीबी ने अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को हराया था। अब आरसीबी का दिल्ली से सामना होगा। वहीं अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी नजर आता है। दिल्ली ने 4 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने एक मैच जीता है।
प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव -
ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल -
अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो आरसीबी टॉप पर है। उसने इस सीजन में एक मैच खेला है और उसे जीता है। वहीं गुजरात जायंट्स दूसरे पायदान पर है। उसने 2 मैच खेले हैं, इस दौरान एक जीता और एक में हार का सामना किया है। गुजरात और बैंगलोर के पास 2-2 पॉइंट्स हैं। दिल्ली कैपिटल्स तीसरे नंबर पर है। उसने भी एक मैच खेला और उसे जीता। दिल्ली के पास भी 2 पॉइंट्स हैं। मुंबई इंडियंस चौथे और यूपी वॉरियर्स पांचवें पायदान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऐलिस कैप्सी, मारिजान कप्प/निकी प्रसाद, एनाबेल सदरलैंड, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गर्थ, वीजे जोशिता, रेणुका सिंह
Comments (0)