गौतम गंभीर ने भी स्वीकार किया कि, विराट-रोहित के जाने से युवाओं को मौका मिलेगा, लेकिन उन दोनों की भरपाई कर पाना आसान नहीं होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के दो महान बल्लेबाजों ने क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 5 दिन के अंतराल में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। रोहित-विराट के संन्यास से टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि कुछ सप्ताह बाद ही भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित और विराट की रिटायरमेंट पर कहा कि, रिटायरमेंट किसी प्लेयर का निजी फैसला होता है और वो सबके फैसलों का सम्मान करते हैं।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि, करियर को कब समाप्त करना है, यह फैसला उसी खिलाड़ी पर निर्भर होता है। गौतम गंभीर ने आगे यह भी कहा कि, मुझे लगता है कि जब आप खेलना शुरू करते हैं और जब रिटायरमेंट लेना चाहते हैं, यह खिलाड़ी का निजी फैसला होता है। वो चाहे कोच हो, सिलेक्टर हो या फिर कोई और, किसी को यह हक नहीं कि वह किसी प्लेयर को संन्यास लेने के लिए कहे।
गौतम गंभीर ने भी स्वीकार किया कि, विराट-रोहित के जाने से युवाओं को मौका मिलेगा, लेकिन उन दोनों की भरपाई कर पाना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम के हेड कोच ने आगे कहा -
हां, यह कठिन होगा, लेकिन निश्चित रूप से लोग हाथ ऊपर उठाएंगे। किसी के जाने से कोई ऐसा खिलाड़ी आ सकता है जो देश के लिए कुछ खास करके दिखाए।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी का उदाहरण दिया और कहा कि, जसप्रीत बुमराह के बिना भी टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत प्राप्त की थी। आपको बता दें कि, गंभीर ने बताने का प्रयास किया कि, सीनियर खिलाड़ियों के बिना भी भारतीय टीम आगे बढ़ सकती है।
Comments (0)