IPL2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 217 रनों का स्कोर बनाया।
राजस्थान 159 रनों पर सिमटी
गुजरात टाइटंस की तरफ से साई सुदर्शन के बल्ले से 53 गेंदों में 82 रनों की पारी देखने को मिली इसके अलावा जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रनों की पारी खेली। वहीं संजू के नेतृत्व में राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं 217 के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम मात्र 159 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई।
गुजरात ने राजस्थान को 58 रनों से हराया
इस मुकाबले को गुजरात ने रॉयल्स को 58 रनों से हराया। गिल के नेतृत्व वाली गुजरात की तरफ से सबसे अधिक प्रसिद्ध कृष्णा को 3 विकेट और आर साई किशोर, राशिद खान को 2-2 विकेट मिले। वहीं कुलवंत खेजरोलिया, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, और अरशद खान को 1-1 विकेट मिले। वहीं राजस्थान के तरफ से शिम्रोन हेटमायर 52 रन और कप्तान संजू सैमसन 41 रन बनाए हैं।
Comments (0)