क्रिकेट फैन्स जिस पल का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे, वो घड़ी आ गई है. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अब से बस चंद घंटों दूर है. यह मुकाबला रविवार को दोपहर 2:30 मिनट पर शुरू होगा. चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब के लिहाज से भी यह मुकाबला बेहद अहम है. क्योंकि दोनों देशों में जो भी हारा, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी कमजोर हो जाएगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए भारत के लिहाज से एक चीज बेहतर है. इस मैदान पर दो बार भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेली है. दोनों ही बार भारतीय टीम को विजय मिली है.
आंकड़ों में कौन भारी?
19 सितंबर 2018 को दोनों देश एशिया कप में यहां पहली बार भिड़े. तब भारतीय टीम को 126 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत मिली. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में पहले खेलते हुए महज 162 रनों पर सिमट गई. 'प्लेयर ऑफ द मैच' भुवनेश्वर कुमार ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. केदार जाधव को 3 और जसप्रीत बुमराह को 2 सफलताएं मिली. रनचेज में ओपनर्स रोहित शर्मा (52), शिखर धवन (46) के बाद दिनेश कार्तिक (31* और अंबति रायडू (31*) ने शानदार पारिया खेलीं. इसके बाद 23 सितंबर को ही एशिया कप में एक बार फिर सुपर फोर मैच में दोनों देश आमने-सामने आए. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए शोएब मलिक के 78 रनों की बदौलत 237/7 का स्कोर बनाया. इसके बाद रोहित शर्मा (111*) और शिखर धवन (114) के शतकों की बदौलत भारत ने 9 विकेट से यह मैच जीता.
यानी एक बात तो इन आंकड़ों के लिहाज से स्पष्ट है कि दुबई में जब भी दोनों आपस में भिड़े हैं. भारत ने हमेशा जीत दर्ज की है. वहीं वनडे के ओवरऑल आंकड़े देखें जाएं तो पाकिस्तान भारत से आगे है. दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे हुए हैं. जहां भारतीय टीम ने 57 बार फतेह हासिल की. वहीं पाकिस्तानी टीम 73 बार विजयी रही. 5 मैच बेनतीजा रहे.
Comments (0)