बीसीसीआई की तरफ से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सचिव देवजीत सैकिया बीसीसीआई की चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद भारतीय टीम का एलान कर दिया है। इसके साथ ही भारत के नए टेस्ट कप्तान और उप कप्तान का एलान भी कर दिया है।
शुभमन गिल को मिली कप्तानी
बीसीसीआई की तरफ से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से शुभमन गिल अपना कार्यभार संभालेंगे। आपको बता दें कि, भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
Comments (0)