आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का अजेय अभियान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आरसीबी के खिलाफ मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत लिया। DC के लिए केएल राहुल के बल्ले से मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।
दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरूआत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिले 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैदान पर उतरी तो उसकी शुरुआत बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही जिसमें उन्होंने 10 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे, वहीं इसके बाद 30 के स्कोर पर अभिषेक पोरेल और उसके बाद 58 के स्कोर पर चौथा झटका कप्तान अक्षर पटेल के रूप में लगा।
राहुल-स्टब्स की शानदार साझेदारी
इसके बाद टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलकर पहले दिल्ली कैपिटल्स की पारी को संभाला और उसके बाद तेज से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। केएल राहुल इस दौरान अधिक आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान राहुल के बल्ले से 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने राहुल का बखूबी दूसरे छोर से साथ दिया और 23 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रनों की पारी खेली।
Comments (0)