IPL 2025 का 25वां लीग मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया। इस मैच को केकेआर की टीम 8 विकेट से एकतरफा अपने नाम करने में कामयाब रही।
CSK ने बनाएं मात्र 103 रन
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ( केकेआर) टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने हुए काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें वह 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 103 रनों का ही स्कोर बनाने में कामयाब हो सके।
KKR ने मात्र 10.1 ओवर्स में जीता मैच
आपको बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 31 रनों की नाबाद पारी शिवम दुबे ने खेली। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से गेंदबाजी में सुनील नारायण ने 3 विकेट जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। वहीं केकेआर की टीम ने इस टारगेट को मात्र 10.1 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया जिसमें सुनील नारायण ने जहां 44 रनों की पारी खेली तो वहीं क्विंटन डी कॉक के बल्ले से भी 23 रन देखने को मिले।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्क्वाड
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमन पॉवेल, लवनीथ सिसौदिया, मोइन अली, एनरिक नॉर्खिया, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम का स्क्वाड
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवरटन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, गुरजापनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।
Comments (0)