IPL 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम किया। आपको बता दें कि, ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 203 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर्स में 191 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।
मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत
इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से बेहद ही खराब शुरुआत हुई। विल जैक्स 5 और रेयान रिकेलटन सिर्फ 10 रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की टीम ने 86 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट नमन के रूप में गंवा दिया जो 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली तो वहीं तिलक ने 25 रन, हार्दिक ने 28 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
मार्श और माक्ररम की शानदार पारी
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श 60, एडन माक्ररम 53 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर्स में टीम 203 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या का कमाल देखने को मिला जो 5 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।
Comments (0)