वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 ( WPL 2025 ) में आज पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में MI की इस सीजन में बेहद खराब शुरुआत हुई है। मुंबई को अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को अपनी पहली जीत की तलाश है।
टॉप ऑर्डर पर होगा दारोमदार
पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। यास्तिका भाटिया और हीली मैथ्यूज ने अपने खराब प्रदर्शन से निराश किया था, लेकिन अब टीम को इस जोड़ी से एक अच्छी पार्टनरशिप की उम्मीद होगी। इसके अलावा नेट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर पर एकबार फिर से बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।
हीली मैथ्यूज पर MI की उम्मीद
पिछले मैच में नेट साइवर-ब्रंट ने दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 81 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी में भी साइवर ने 1 विकेट हासिल किया था। वहीं, बल्लेबाजी में फ्लॉप होने वाली हीली मैथ्यूज ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था। मैथ्यूज ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए थे। ऐसे में अब एकबार फिर से टीम को इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, जिंतीमणि कलिता, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक।
Comments (0)