मुंबई इंडियंस आखिरकार WPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। मुंबई ने हेली मैथ्यूज की शानदार गेंदबाजी और नैट स्किवर ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर गुजरात को 5 विकेट से पटखनी दे दी है। हेली मैथ्यूज को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नैट स्किवर ब्रंटने शानदार अर्धशतक जड़ा
आपको बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जाइंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में महज 120 रनों ही बना पाई। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 121 रनों का लक्ष्य 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से नैट स्किवर ब्रंट (57) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। हेली मैथ्यूज ने 3 विकेट अपने नाम किए। नैट स्किवर और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट झटके।
गुजरात के बल्लेबाजों ने किया निराश
गुजरात की बल्लेबाजी का आगाज बेहद खराब रहा। टीम ने पावरप्ले में ही 28 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए। 17 ओवर में जाकर गुजरात के 100 रन पूरे हुए। आखिरी ओवर तक गुजरात की टीम 120 रनों पर सिमट चुकी थी। गुजरात की ओर से इकलौती हरलीन ही टिककर खेल सकी। उन्होंने 31 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। टीम के बाकी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। टीम के 6 बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके।
Comments (0)