IPL 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें CSK को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने IPL में अपना पहला शतक ठोक दिया है। आपको बता दें कि, प्रियांश पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं। प्रियांश आर्या ने मैच की पहली ही बॉल पर सिक्स ठोककर अपने इरादे साफ कर दिए थे। प्रियांश ने जो हाल सीएसके के गेंदबाजों का किया, उससे पहले आईपीएल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था।
प्रियांश आर्या ठोका शानदार शतक
प्रियांश आर्या ने पहली बॉल पर सिक्स लगाया और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। प्रियांश ने मात्र 39 बॉल पर सेंचुरी ठोक दी। अब वे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं, प्रियांश आर्या अब सबसे तेज आईपीएल शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि, आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक क्रिस गेल ने लगाया है।
हेड की बराबरी पर पहुंचे प्रियांश
डेविड मिलर ने आरसीबी के खिलाफ 38 बॉल पर आईपीएल शतक लगाया था। वहीं ट्रेविस हेड ने साल 2024 में आरसीबी के खिलाफ 39 बॉल पर सेंचुरी ठोकी थी। वहीं अब प्रियांश आर्या ने सीएसके के खिलाफ 39 बॉल पर शतक लगा दिया है। इस शतक की खास बात ये है कि प्रियांश अब सीएसके के खिलाफ आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं। यानी इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ।
प्रियांश ने लगाए सात दनदनाते हुए सिक्स
पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 42 बॉल पर 103 रन बनाए। इस पारी के दौरान प्रियांश ने 9 छक्के और 7 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 254.24 का रहा। प्रियांश आर्या अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अनकैप्ड रहते हुए आईपीएल में सेंचुरी ठोकी है।
Comments (0)