IPL 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें CSK को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पिछले चार मैचों में लगातार हारती ही जा रही है। पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्य ने शानदार 103 रनों की शतकीय पारी खेली।
पंजाब की पारी का हाल
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से 24 साल के प्रियांश आर्य ने शानदार पारी खेली। उन्होंने पहले तो 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की फिर 39 गेंदों पर इस युवा बल्लेबाज ने अपना पहला आईपीएल करियर का शतक जड़ा। शशांक सिंह ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली इस दौरान उन्होंने 2 चौके औक 3 छक्के लगाए।
चेन्नई की पारी का हाल
पंजाब किंग्स से मिले 219 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी संभली हुई रही। सीएसके को पहला झटका रचिन रविंद्र के रूप में लगा जो 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी सस्ते में ही अपना विकेट गंवा बैठे। दुबे ने 42 रन बनाए। वहीं पूर्व कप्तान धोनी ने सीएसके को जीताने की पूरी कोशिश की पर शायद चेन्नई के आगे टारगेट काफी बड़ा था।
Comments (0)