कल खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा ने कमाल का प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाएं। वहीं 172 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने महज 16.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
अय्यर ने लगाया पचासा
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं नेहल ने नाबाद 43 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 69 रनों का योगदान दिया।
पूरन ने खेली 44 रनों की पारी
वहीं लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए। इस दौरान विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 44 रनों की पारी खेली। वहीं आयुष बडोनी ने 41 रनों का योगदान दिया। एडिन मार्करम 28 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल समद ने 27 रनों का योगदान दिया।
Comments (0)