IPL 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। GT अब तक खेले गए 4 मैचों में 3 जीत कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं RR की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ अंकतालिका में 7वें नंबर पर है। आपको बता दें कि, यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। सिराज और किशोर पर टिका है GT का भरोसा।
अहमदाबाद में बल्ले से जमकर बरसते है रन
अब तक इस सीज़न में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए चार मुकाबलों में स्कोर रहे हैं - 243, 232, 196, और 160। यानी अगर गेंदबाज़ों ने चूक की, तो बल्ले से जवाब तय है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली GT के पास गहराई है — कप्तान शुभमन गिल, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, और वाशिंगटन सुंदर, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 49 रनों की पारी खेलकर दिखा दिया कि वो सिर्फ गेंद से नहीं, बल्ले से भी गेम बदल सकते हैं।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख़ खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, इशांत शर्मा
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, नितीश राणा, रियान पराग, वानिन्दु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा
Comments (0)