चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीख अब करीब आ रही है। 20 फरवरी से भारतीय टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में अपने मिशन का आगाज करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले इस मुकाबले की तैयारी जोरों शोरों के साथ कर रही हैं।
रवींद्र जडेजा के निशान पर यूवी का रिकॉर्ड
भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेने के लिए तैयार है। टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा जूनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर रवींद्र जडेजा की निगाहें युवराज सिंह के रिकॉर्ड पर रहेंगी। क्योंकि वह 3 विकेट लेते ही सिक्सर किंग का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।
अनिल कुंबले ने लिए पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा के निशाने पर युवराज सिंह का रिकॉर्ड होगा। आपको बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे प्रारूप में बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 34 मैच में 54 विकेट झटके हैं। वहीं जवागल श्रीनाथ ने भी 54 विकेट झटके हैं। इसके अलावा युवराज सिंह ने 16 विकेट लिए हैं। एक्टिव खिलाड़ियों की बात करें तो रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में 14-14 विकेट के साथ बराबर पर हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अगर रविंद्र जडेजा 2 विकेट लेते हैं तो वह युवी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वहीं 3 विकेट लेने के साथ ही जडेजा, सिक्सर किंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।
Comments (0)