चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीख अब करीब आ रही है। 20 फरवरी से भारतीय टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में अपने मिशन का आगाज करेगी। इस मेगा टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी, वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होना है। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच हुए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले हिटमैन सबसे आगे है।
रोहित शर्मा ने लगाए हैं सबसे ज्यादा सिक्स
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। हिटमैन ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 17 वनडे मैच खेलकर 27 सिक्स लगाए हैं। जो सबसे ज्यादा हैं। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा ने इस 17 मुकाबलों में 786 रन बनाने का काम किया है। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित का औसत और स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार है।
रोहित के बाद दादा का नाम आता है
आपको जानकार ताज्जुब होगा कि, इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद दूसरा नंबर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है। दादा ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 वनडे मैच खेलकर 16 सिक्स लगाए हैं। यानी इस तरह से देखें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है। इस मामले में भारत की ओर से रोहित शर्मा के बाद दूसरे खिलाड़ी विराट कोहली हैं। विराट ने 11 सिक्स लगाए हैं। वहीं ईशान किशन ने 10 सिक्स लगाएं हैं।
Comments (0)