चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को होना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है और उन्हें सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया है।आपको बता दें कि, आज पाक और न्यूजीलैंड के बीच इस मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जारी है।
सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी होंगी, जहां उनसे टीम और फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। भारत के लिहाज से अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर इस मेगा इवेंट से पहले फॉर्म में आ गए है, जिसका टीम इंडिया को निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा।
हसन पहले भी कर चुके हैं रोहित की तारीफ
बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने रोहित शर्मा की तारीफ की है। हसन ने इससे पहले साल 2021 में भी ‘हिटमैन’ की तारीफ की थी। तब एंकर ने उनसे एक सवाल पूछा था कि, आपको कभी गेंदबाजी के दौरान बैटिंग कर रहे बल्लेबाज को लेकर ऐसा लगा कि यार यह क्या कर रहा है। इसको कैसे आउट करूं। एंकर के इस सवाल पर पाक गेंदबाज ने जवाब देते हुए कहा था, हां बिल्कुल, हमारे रोहित भाई को वर्ल्ड कप में देखकर ऐसा लगा था, जहां वो शतक जड़ने के बाद भी जल्दी आउट नहीं हो रहे थे।
Comments (0)