रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 20वें मैच में 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को उसके घर में 12 रन से हराकर इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया और इसके बाद मुंबई की टीम को 9 विकेट पर 209 रनों पर रोक दिया।
RCB अब 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर
आपको बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2015 के बाद से पहली बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को हराया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इसके साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में 6 मैचों से चले आ रहे अपने हार के सिलसिले को खत्म किया। आपको बता दें कि, RCB की IPL 2025 में 4 मैचों में यह तीसरी जीत है। RCB अब 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
MI की खराब शुरूआत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 99 रनों तक अपने 4 विकेट खो दिए थे। हालांकि इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों पर 89 रनों की साझेदारी करके मुंबई को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया था। लेकिन 17वें और 18वें ओवर में तिलक और हार्दिक के आउट होने के बाद टीम को गहरा झटका लगा।
Comments (0)