232 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पूरी टीम बल्लेबाजी पारी में एक गेंद शेष रहते 19.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई।
IPL 2025 के 65वें मुकाबला में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 44 रनों से हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन की ताबड़तोड़ नाबाद 94 रनों की पारी खेली और फिर कप्तान पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी ने आरसीबी को घुटनों पर ला दिया।
232 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पूरी टीम बल्लेबाजी पारी में एक गेंद शेष रहते 19.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। RCB के लिए सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 43 रन, फिलिप्स सॉल्ट ने शानदार 62 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 11 रन, कप्तान रजत पाटीदार ने 18 रन और जितेश शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन ने 48 गेंदों पर 94 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 रन, हेड ने 17 रन, क्लासेन ने 24 रन, अनिकेत वर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया।
Comments (0)