सनराजइजर्स हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहे हेनरिक क्लासेन, जिन्होंने मात्र 37 गेंदों में शतक जड़ते हुए नाबाद 105 रन बनाए।
IPL 2025 के 67वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से करारी शिकस्त दी। इस सीजन के आखिरी मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 278 रन बनाए और फिर कोलकाता को 168 रन पर समेट दिया।
क्लासेन ने ठोका शतक
सनराजइजर्स हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहे हेनरिक क्लासेन, जिन्होंने मात्र 37 गेंदों में शतक जड़ते हुए नाबाद 105 रन बनाए। वहीं ट्रैविस हेड ने 40 गेंदों में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 2 और वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट लिया।
KKR हुई 168 रनों पर ढ़ेर
सनराजइजर्स हैदराबाद से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और टीम दबाव में बिखर गई। पूरी टीम महज 168 रन पर ऑलआउट हो गई। SRH के लिए हर्ष दुबे, जयदेव उनादकट और इशान मलिंगा ने 3-3 विकेट झटके। इस जीत के साथ SRH ने पॉइंट्स टेबल में छठा स्थान हासिल कर सीजन का शानदार अंत किया, जबकि KKR 8वें स्थान पर रही।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती
Comments (0)