IPL 2025 में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि, इस मुकाबले में सबकी नजरे मुंबई इंडियंस और टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर होगी। हिटमैन अभी तक खेले तीनों मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वहीं माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा आज एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।
लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में गरजा था हिटमैन का बल्ला
आपको बता दें कि, मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में 38 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 68 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में रोहित शर्मा ने 3 छक्के और 10 चौके जड़े थे। हालांकि हिटमैन शर्मा की इस शानदार पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस 18 रनों से मुकाबला हार गई थी।
मुंबई की संभावित प्लेइंग-11
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, अश्विनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर
लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स- निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयूष बदोनी, डेडिव मिलर, एडन मार्कराम , अब्दुल समद, मिचेल मार्श, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह, आवेश खान, शार्दुल
Comments (0)