भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी एवं स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन की शादी को आज (15 मार्च) चार साल पूरे हो गए हैं। आपको बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन के साथ गोवा में एक निजी समारोह में शादी रचाई थी। इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे।
तू है तो दिल धड़कता है
शादी के बाद दोनों ( बुमराह और संजना ) ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें साझा कर अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी थी। शादी की चौथी वर्षगांठ के खास मौके पर संजना गणेशन ने अपने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है। संजना ने बुमराह के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए मिस्टर और मिसेज माही के गाने के बोल के साथ लिखा...
“तू है तो दिल धड़कता है,
तू है तो सांस आती है,
तू ना हो तो घर, घर नहीं लगता,
तू है तो डर नहीं लगता.
हैप्पी 4″
पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है
स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने हैप्पी 4 के बाद रेड हॉट दिल की इमोजी भी लगाई। उनके इस पोस्ट से साफ झलक रहा है कि शादी के चार साल बाद भी दोनों के रिश्ते में पहले जैसा प्यार और ताजगी बरकरार है। बता दें कि, संजना ने इस पोस्ट में जसप्रीत बुमराह को टैग भी किया है, जिससे फैंस के बीच यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।
Bumrah Sanjana Anniversary
वहीं इस गाने की बात करें तो यह राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का है। इस फिल्म में क्रिकेट से रिलेटेड स्टोरी है, जिसमें जाह्रवी क्रिकेटर बनना चाहती है और इसमें राव उनकी मदद करते हैं. Bumrah Sanjana Anniversary...
Comments (0)