चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मार्च को रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। भारत को फाइनल में पहुंचाने में टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी कोहली का अहम योगदान रहा।
कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया
विराट कोहली ने पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 2 शानदार कैच लपके और फिर बल्ले से कमाल करते हुए 98 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेल डाली। कोहली की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया मुश्किल पिच पर 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
कोहली पहुंचे युवी के बराबर
आपको बता दें कि, विराट कोहली तीसरी बार ICC नॉकआउट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। इसके साथ ही किंग कोहली ने भारत की ओर से ICC नॉकआउट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामलें में भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह की बराबरी कर ली। विराट ने मोहिंदर अमरनाथ, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।
ICC नॉकआउट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
3 - युवराज सिंह
3 - विराट कोहली
2 - मोहिंदर अमरनाथ
2 - सौरव गांगुली
2 - सचिन तेंदुलकर
2 - रोहित शर्मा
Comments (0)