रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक और आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है। अब भारत से एक और खिताब ज्यादा दूर नहीं है। एक जीत दर्ज करते ही भारतीय क्रिकेट टीम एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने कर लेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में चार विकेट से हराने के साथ ही रोहित शर्मा ने करिश्मा कर दिया है। बता दें कि, रोहित शर्मा ने अभी से ही वो काम कर दिया है और वो भी केवल दो ही साल के अंतराल में।
टीम इंडिया आईसीसी चार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची
आपको बता दें कि, रोहित शर्मा अब चार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। ये बात और है कि अभी तक वे इसमें से केवल एक ही फाइनल जीत पाए हैं, लेकिन दूसरी ट्रॉफी भी करीब ही नजर आ रही है। दरअसल, साल 2023 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। साल 2023 में ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड का फाइनल खेला। इस बार भी भारत को हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर इस खिताब पर कब्जा कर लिया था।
भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
इसके बाद साल 2024 इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री की। फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ और वहां भारतीय टीम ने विरोधी टीम को पीटकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने का काम किया। भारतीय टीम को पिछले कई साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार था।
फाइनल खेलने की तैयारी में रोहित
इसके बाद अब साल 2025 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया इसकी विजेता बनेगी कि नहीं, ये तो 9 मार्च को पता चलेगा, लेकिन फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने वो काम कर दिखाया है, जो भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया का कोई कप्तान नहीं कर पाया है। अब अगर रोहित शर्मा खिताब भी जीतते हैं तो सोने पे सुहागा होगा।
Comments (0)