पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। हिटमैन को शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो मैच नहीं खेल पाए थे। टीम को अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ सोमवार को मैच खेलना है।
हम मैच से पहले रोहित की चोट का आकलन करेंगे
इस मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के खेलने को लेकर मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, रोहित अच्छे दिख रहे हैं। वह आज भी बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। बल्लेबाजी करते समय रोहित के पैर में चोट लग गई थी, इसलिए वह असहज महसूस कर रहे थे। हम मैच से पहले उनकी चोट का आकलन करेंगे।
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी
रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस साल आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है. वह आईपीएल 2025 में बुरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 21 रन बनाए हैं। रोहित ने पहले मैच में 0, दूसरे में 8 और तीसरे मैच में 13 रन बनाए हैं। आईपीएल के पिछले पांच सेशन में रोहित रन बनाने में विफल रहे हैं। सिर्फ पिछले सीजन में ही इस अनुभवी खिलाड़ी ने 400 रन का आंकड़ा पार किया था। हालांकि, वह टीम को 5 बार खिताब जिता चुके हैं।
Comments (0)