IPL 2024 के लिए ऑक्शन की शुरुआत दुबई में हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमें में लिया है। वहीं दूसरी तरफ रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स की टीम में गए है। वहीं, करुण नायर और मनीष पांडे को कोई भी खरीदार नहीं मिला है। इनके अलावा जोस हेजलवुड और आदिल राशिद को एक भी खरीदार नहीं मिला है।
क्रिस वोक्स को पंजाब ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा
दिलशान मदुशंका को मुंबई इंडियंस ने 4.6 करोड़ रुपए खर्च कर अपने खेमें में शामिल किया है। जयदेव उनादकट को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.6 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। उमेश यादव को 5.8 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है। क्रिस वोक्स को पंजाब किंग्स की टीम ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।
स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं
वहीं मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। स्टार्क 24 करोड़ 75 लाख रुपये में बिके हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा है। मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच बिडिंग वॉर हो रही है। हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स की टीम ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।
कमिंस को हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा
पैट कमिंस आईपीएल में दूसरे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र को सिर्फ 1 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीद लिया है। रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है।
Comments (0)