IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आज यानी की बुधवार 3 जनवरी को दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला गंवा चुकी भारतीय टीम की नजर इस मैच में जीत हासिल करने पर रहने वाली है।
हिटमैन के पास इतिहास रचने का आखिरी मौका!
आपको बता दें कि, साउथ अफ्रीका में अभी तक कोई भी भारतीय कप्तान टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। अब रोहित भी इस इतिहास को नहीं बदल सके हैं, मगर हिटमैन केपटाउन टेस्ट जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम जरूर कर सकते हैं। दरअसल, अभी तक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इकलौते भारतीय कप्तान हैं जिसने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान होंगे।
रोहित शर्मा की नजर धोनी के इस रिकॉर्ड पर
टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सबसे आगे हैं। इसके बाद इस लिस्ट में पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम आता है और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। आपको बता दें कि, हिटमैन ने टेस्ट में अब तक 77 सिक्स लगाए हैं। वहीं, धोनी के नाम टेस्ट में 78 छक्के दर्ज हैं। ऐसे में अगर रोहित 2 और छक्के जड़ते ही इस रिकॉर्ड में धोनी को पीछे छोड़ देंगे। दूसरी ओर सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 90 छक्के दर्ज हैं।
Comments (0)