भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। ये मैच टीम इंडिया के लिए जीतना अब काफी जरूरी हो गया है। इस मैच में टीम इंडिया अपनी बेस्ट प्लेइंग के साथ उतरना चाहेगी। वहीं मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। तेज गेंदबाज आकाश दीप सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जिसकी जानकारी हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है।
गौतम गंभीर ने दी जानकारी
दरअसल तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उनको सिडनी टेस्ट से बाहर रहना पडेगा। आकाश दीप की चोट को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया “आकाशदीप पीठ की समस्या के कारण बाहर हैं।’’ गाबा टेस्ट में आकाश दीप ने बल्लेबाजी के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। इस मैच में आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया था। गाबा टेस्ट में आकाश दीप ने 31 रन की पारी खेली थी।
2 मैचों में चटकाए 5 विकेट
आकाश दीप पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। उनको तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। अभी तक आकाश को दो मैचों में ही खेलना का मौका मिला था। इन दो मैचों में गेंदबाजी करते हुए आकाश ने 5 विकेट चटकाए। गाबा टेस्ट में आकाश ने 3 विकेट हासिल किए थे, इसके अलावा मेलबर्न में उनको 2 विकेट ही मिल पाए थे। हालांकि गेंदबाजी के दौरान आकाश थोड़े महंगे भी साबित हुए थे।
Comments (0)