BAN vs NZ: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया। वहीं सीरीज का अंतिम मैच बांग्लादेश ने जीत कर इतिहास रचा दिया। बांग्लादेश की जीत में तंजीम हसन साकिब और शोरफुल इस्लाम की तेज गेंदबाजी जोड़ी का सबसे बड़ा योगदान रहा।
न्यूजीलैंड सिर्फ 98 रन पर सिमट गई
सीरीज गवा चुकी बांग्लादेश टीम अपना गौरव बचाने के इरादे से इस मैच में मैदान पर उतरी। बांग्ला टाइगर्स के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर मेजबान टीम बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कप्तान के इस फैसला को बांग्लादेश टीम के गेंदबाजों ने सही साबित किया। तंजीम हसन साकिब और शोरफुल इस्लाम दोनों ने न्यूजीलैंड को एक के बाद एक झटके देने शुरू कर दिए। वहीं न्यूजीलैंड की पारी 32वें ओवर में सिर्फ 98 रन पर सिमट गई।
आसानी से जीता मैच
बांग्ला टाइगर्स 18 वनडे मैचों की हार का सूखा खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरे। महज 99 रनों का पीछा करते हुए, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सरकार और अनामुल हक बिजॉय बल्लेबाजी के लिए उतरे। अनामुल को उनके कप्तान नजमुल का साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर न्यूजीलैंड की मैच में वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं अनामुल ने 37 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के कप्तान ने 16वें ओवर में विजयी रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
Comments (0)