शानदार बल्लेबाज केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में टीम इंडिया के लिए अब तक काफी कारगर साबित हुए हैं। आपको बता दें कि, इस सीरीज के 3 मैच हो जाने के बाद केएल राहुल टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट में राहुल का बल्ला जमकर बोलता है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि, बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल लगातार दो शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा राहुल ने टेस्ट डेब्यू भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही किया था। बता दें कि, भारत के खिलाड़ी राहुल ने टेस्ट डेब्यू साल 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के जरिए किया था। डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में राहुल ने क्रमश: 03 और 01 रन बनाया था।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में खूब चलता है राहुल का बल्ला
फिर 2021 और 2023 में खेले बॉक्सिंग टेस्ट में शानदार बल्लेबाज केएल राहुल ने लगातार शतक लगाए थे। साल 2021 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था। आपको बता दें कि, इस मुकाबले की पहली पारी में केएल राहुल ने 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 123 रनों की पारी खेली थी। वहीं भारतीय टीम ने साल 2023 का बॉक्सिंग डे टेस्ट भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला। इस मैच में भी राहुल ने पहली पारी में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक की उम्मीद
वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी फैंस भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल से शतक की उम्मीद करेंगे। आपको बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में केएल राहुल ने तीन टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 47.00 की औसत से 235 रन बना लिए हैं।
Comments (0)